डीजल टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस ने तत्परता दिखाकर पकड़ा वाहन
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
सरायकेला-खरसावां/जमशेदपुर : राजनगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित जामडीह गांव का रहने वाला एक युवक सड़क पार कर रहा था कि तभी टाटा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने अचानक उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर चालक ने वाहन की गति बिल्कुल नियंत्रित नहीं की थी। युवक को रौंदने के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला और चाईबासा की ओर बढ़ गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोग गुस्से और सदमे में आ गए।
थाना प्रभारी की सतर्कता से पकड़ा गया टैंकर 
घटना की जानकारी मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत हरकत में आए। उन्होंने टैंकर का पीछा कर कुछ दूरी पर वाहन को रोक लिया और उसे अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी का यह त्वरित एक्शन स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग उनकी तत्परता की सराहना कर रहे हैं कि समय रहते उन्होंने भारी वाहन को पकड़ लिया, अन्यथा चालक और आगे जाकर कोई बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता था।
क्षेत्र में बढ़ रहा हादसों का खतरा
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि राजनगर क्षेत्र में लंबे समय से भारी वाहनों की आवाजाही और उनकी तेज गति के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। अक्सर राष्ट्रीय और मुख्य मार्गों पर ट्रक, हाइवा और टैंकर तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे आम लोगों को जान का जोखिम उठाना पड़ता है।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। उनका कहना है कि
भारी वाहनों की रफ्तार पर रोक लगाई जाए। सड़क किनारे सिग्नल और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। पुलिस गश्त और जांच चौकी की व्यवस्था की जाए।
ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि जब तक इस तरह की व्यवस्थाएं नहीं होंगी, तब तक सड़क हादसे लगातार होते रहेंगे।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस मृतक युवक की पहचान और परिजनों को सूचना देने की कार्रवाई में जुटी है। साथ ही टैंकर चालक से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी चालक पर कानूनन सख्त कार्रवाई की जाएगी।
