गाढ़ाबासा में गला रेतकर युवक की हत्या, इलाके में सनसनी
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
संदेही संदीप गिरफ्तार, जादू-टोना से जुड़ीआशंका पर भी जांच 
जमशेदपुर। गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढ़ाबासा में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 22 वर्षीय अजय बासा उर्फ झंटू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक का शव उसके घर के पास ही गली में खून से लथपथ हालत में पाया गया। सनसनीखेज यह घटना सामने आते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
सिर और धड़ अलग मिला शव
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक का शव गली में मिला जिसमें उसका सिर धड़ से अलग था। आसपास के लोगों ने जब शव देखा तो चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी तत्काल गोलमुरी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय सुमन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया।
आरोपी संदीप गिरफ्तार, पूछताछ जारी
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रारंभिक पूछताछ में जुट गई है और आरोपी से हत्या की पूरी कहानी जानने की कोशिश की जा रही है। हालांकि हत्या के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि वारदात के समय की परिस्थिति का खुलासा हो सके।
टोना की आशंका
स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि युवक की हत्या अंधविश्वास और जादू-टोना से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल, पुलिस इस संभावना को भी नकार नहीं रही है और हर पहलू पर जांच कर रही है।
मातम में डूबा परिवार
मृतक अजय बासा घर का इकलौता बेटा था। कुछ दिन पहले ही उसके पिता का बीमारी के कारण निधन हो गया था। अब बेटे की दर्दनाक हत्या की खबर ने परिजनों को पूरी तरह तोड़ दिया है। घर में कोहराम मचा हुआ है और मां-बेहद सदमे में हैं।
भारी भीड़, पुलिस बल तैनात
घटना के बाद गाढ़ाबासा बस्ती में भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
