रांची शहर में नवरात्रि महा अष्टमी पर उमड़ी श्रद्धा की भीड़
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
रांची। नवरात्रि के पावन अवसर पर महा अष्टमी की पूजा में पूरे रांची शहर के पंडालों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही माता रानी के दर्शन के लिए पंडालों की ओर उमड़ी। जगह-जगह सजे भव्य पंडालों में मां दुर्गा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिखाई दीं।
सिंह मोड़ स्थित लटमा ओवरीया रोड के नवनिर्मित हनुमान मंदिर दुर्गा पूजा समिति पंडाल में तो सुबह 8:30 बजे से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गईं। मां दुर्गा के महाअष्टमी पूजन एवं भोग अर्पण के लिए श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। माता के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय और गूंजायमान हो उठा।
भव्य सजावट और धार्मिक आयोजन
इस पंडाल को इस वर्ष पारंपरिक झारखंडी कला और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है। अष्टमी के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, कन्या पूजन और हवन का आयोजन समिति की ओर से किया गया। समिति के पदाधिकारियों का कहना रहा कि भक्तों की सुविधा के लिए पंडाल परिसर में पर्याप्त सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी इंतजाम किए गए हैं।
भक्तों का उत्साह देखते ही बना

अष्टमी तिथि पर लोगों ने सुबह से माता की प्रतिमा के दर्शन कर घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। बुजुर्गों से लेकर महिलाएं-युवाओं और बच्चों तक हर वर्ग के श्रद्धालु पंडालों में नजर आए। मंदिर परिसर के बाहर फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री की दुकानों पर भी खूब चहल-पहल रही।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
चूंकि नवरात्रि के दौरान शहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, इसलिए रांची पुलिस प्रशासन ने पंडाल और मंदिर क्षेत्र में अतिरिक्त बल की तैनाती की। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए।
शहर के अन्य पंडालों जैसे अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड, हरमू और धुर्वा में भी इसी तरह सुबह से ही अष्टमी पूजा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और मां की आराधना से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।
