बोकारो के बेरमो में ज्वेलर्स की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
1 min read

बोकारो के बेरमो में ज्वेलर्स की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

बोकारो। बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना वीडियो ऑफिस के समीप स्थित एम. ए. ज्वेलर्स दुकान में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगते ही पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी।  

दुकानदार ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना के समय दुकान बंद थी, और अचानक धुएं को देख आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसकी जानकारी मिलते ही बेरमो थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आग के कारण रोड पर लंबी जाम की स्थिति बन गई, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।  

फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत 

बाद में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर बुलाई गई, जिन्होंने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखे लाखों रुपए मूल्य के गहने और अन्य सामान जलकर खाक हो चुके थे।  

नवरात्र  और बाजार में भीड़ से बढ़ी दिक्कत  

घटना ऐसे समय में हुई जब पूजा और त्योहारी सीजन को लेकर बाजार क्षेत्र में भारी भीड़ रहती है। आग लगने और जाम की स्थिति से बाजार का माहौल पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।  

नुकसान का आकलन  

दुकानदार और स्थानीय स्रोतों के अनुसार, करीब लाखों रुपए मूल्य की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और विद्युत विभाग को भी मौके की जानकारी देकर सुरक्षा उपाय बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।  

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूजा को देखते हुए इस तरह की घटनाओं से पूरे बाजार की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने दुकानदारों को आग से बचाव संबंधी उपकरण रखने और वायरिंग जांच कराने की सलाह दी है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *