दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने किया पंडालों का निरीक्षण  सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए सख्त निर्देश  
1 min read

दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने किया पंडालों का निरीक्षण  सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए सख्त निर्देश  

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

बोकारो। दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने अपने दलबल के साथ चंद्रपुरा प्रखंड के डुग्दा और चंद्रपुरा क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।  

निरीक्षण के दौरान एसपी ने दुग्दा सेंट्रल पूजा पंडाल, दुग्दा रेलवे पूजा पंडाल, चंद्रपुरा आदि पाली पूजा पंडाल, चंद्रपुरा पश्चिम पली पूजा पंडाल, तथा चंद्रपुरा रेलवे पूजा पंडाल सहित कई स्थलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  

 सुरक्षा इंतज़ाम पर दिए सख्त निर्देश 

एसपी हरविंदर सिंह ने पूजा समितियों के पदाधिकारियों को जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  

प्रत्येक पंडाल के 500 मीटर दायरे में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया। अग्निकांड की स्थिति से निपटने के लिए बालू और अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता को अनिवार्य बताया। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पंडाल के बाहर अलग से करने पर जोर दिया। पंडाल क्षेत्र में ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी द्वारा सतत निगरानी सुनिश्चित करने की हिदायत दी। प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों के बैठने के लिए कंट्रोल रूम और एनाउंसमेंट सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाने को कहा। महिलाओं की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता देते हुए पर्याप्त संख्या में महिला स्वयंसेवक और पुलिस बल लगाने पर बल दिया।  

अधिकारियों और समितियों की उपस्थिति  

इस मौके पर इंस्पेक्टर सह पुलिस उपाधीक्षक नवल किशोर सिंह, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, डुग्दा थाना प्रभारी मनीष कुमार, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी निवास सिंह, विभिन्न पूजा पंडालों के संचालक और समिति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।  

एसपी सिंह ने उपस्थित सभी समितियों को चेताया कि अगर कहीं भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई तो प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा। वहीं, पूजा समिति के सदस्यों ने भी भरोसा दिलाया कि वे प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित व शांतिपूर्ण माहौल तैयार किया जाएगा।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *