पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पीएचसी का डीसीएलआर ने किया निरीक्षण, डॉक्टरों की लापरवाही पर जताई नाराज़गी  
1 min read

पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पीएचसी का डीसीएलआर ने किया निरीक्षण, डॉक्टरों की लापरवाही पर जताई नाराज़गी  

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क•••••• 

जमशेदपुर। ज़िला टीम की ओर से गठित जांच अभियान के तहत पोटका प्रखंड स्थित हल्दीपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आज डीसीएलआर सच्चिदानंद महतो ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया और स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली को विस्तार से परखा।  

समय पर नहीं आते डॉक्टर

जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने डीसीएलआर को शिकायत की कि स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर अक्सर समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुँचते जिससे मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टरों की अनुपस्थिति की वजह से कई बार मरीजों को दूसरे अस्पतालों का रुख करना पड़ता है।  

समय पर आने की दी चेतावनी

डीसीएलआर महतो ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस पर रिपोर्ट तलब करने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों की सुविधा को देखते हुए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ समय पर अपनी ड्यूटी निभाएँ, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

निरीक्षण के दौरान हल्दीपोखर पीएचसी परिसर की साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता और चल रही योजनाओं की स्थिति की भी समीक्षा की गई। डीसीएलआर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य और विकास योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वयन सही तरीके से हो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *