जमीन देने के नाम पर ठगी, पुलिस थाने पहुँचा पीड़ित  
1 min read

जमीन देने के नाम पर ठगी, पुलिस थाने पहुँचा पीड़ित  

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

जमशेदपुर जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। हल्दीपोखर के रहने वाले विकास कुमार ने कोतवाली थाना में जमीन रैयतदार सुधीर गोप के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपी ने जमीन रजिस्ट्री का झांसा देकर 1 लाख 20 हजार रुपये ले लिए, लेकिन न तो जमीन की रजिस्ट्री की और न ही पैसा लौटाया।  

पीड़ित विकास कुमार का कहना है कि

तीन वर्ष पूर्व हरीओम नगर स्थित 1200 स्क्वायर फीट का प्लॉट रैयतदार सुधीर गोप ने उन्हें दिखाया था। सौदे के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपये नकद लिए गए। जमीन दिखाने के बाद आरोपी ने यह भरोसा दिलाया था कि जल्द ही रजिस्ट्री कर दी जाएगी, लेकिन लगातार बहानेबाजी कर मामले को तीन साल तक घुमाता रहा।  

पैसा देने के नाम पर छलावा देता रहा

पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कई बार अपने पैसे की वापसी की मांग की, लेकिन आरोपी सुधीर गोप हर बार “आज देंगे, कल देंगे” कहते हुए टालता रहा। जब हालात असहनीय हो गए तो मजबूर होकर मंगलवार को विकास कुमार ने कोतवाली थाना का दरवाजा खटखटाया और लिखित शिकायत दर्ज कराई।  

थाने में दी गई शिकायत में पीड़ित ने स्पष्ट कहा है कि आरोपी ने धोखाधड़ी कर उनकी गाढ़ी कमाई हड़प ली है। थाना प्रभारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है और दोषी पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।  

स्थानीय लोगों का कहना है कि

जमीन से जुड़े इस तरह के विवाद और ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। लोग जमीन खरीदने से पहले पर्याप्त दस्तावेज की जांच करने और रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होने तक सावधानी बरतने की अपील भी कर रहे हैं 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *