जमशेदपुर के स्वर्णरेखा बहू परियोजना से हटाया गया अतिक्रमण
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णरेखा बहू परियोजना की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और ग्रामीणों को तुरंत अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।रिपोर्ट:
शुरू हो गई थी घेरा बंदी
सुंदरनगर थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा विभाग की जमीन, प्लॉट संख्या 3131, जिसे विभाग पहले ही अधिगृहित कर चुका है, उस पर भूमाफियाओं की नज़र जम चुकी है। बताया जा रहा है कि भूमाफियाओं के बहकावे में आकर बड़ी संख्या में ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुँच गए और जमीन की घेराबंदी शुरू कर दी।घेराबंदी करने पहुँची एक ग्रामीण महिला ने कहा कि उन्होंने ऐसा सुना है कि किराए पर रहने वाले लोग सरकारी जमीन पर घर बनाकर बस सकते हैं। इसी जानकारी के आधार पर कई परिवार एकत्र हुए और अस्थायी ढंग से अतिक्रमण की कोशिश शुरू कर दी।
मौके पर पहुंचे प्रशासन
जैसे ही प्रशासन को मामले की जानकारी मिली, अंचलाधिकारी के कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी और सुंदरनगर थाना की पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। टीम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और जांच के दौरान पाया कि जिस भूखंड पर अतिक्रमण किया जा रहा है, वह पूरी तरह से स्वर्णरेखा विभाग की जमीन है।मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। ग्रामीणों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
फिलहाल प्रशासन ने अतिक्रमण की कोशिश को विफल कर दिया है, लेकिन सवाल यह है कि हर बार भूमाफियाओं के बहकावे में आने वाले लोग कब तक सरकारी जमीन पर नज़र डालते रहेंगे।
