रांची में कइ जगहों पे आज ईडी का छापा
रिपोर्ट:-रची डेस्क••••••
रांची में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक बार फिर कई ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की।यह कार्रवाई जमीन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ी है, जिसमें ईडी की टीमें कांके स्थित कांके रिसॉर्ट, रातू रोड के सुखदेव नगर और कडरू समेत शहर के कई हिस्सों में एक साथ दबिश दे रही हैं।
छापेमारी की प्रमुख बातें
ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह राजधानी के कांके रिसॉर्ट, रातू रोड स्थित सुखदेव नगर और कडरू इलाकों में दस्तावेजों की तलाशी ली और बारिकी से जांच की कार्रवाई जमीन घोटाले में संदिग्ध पैसे के अवैध लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत हो रही है सूत्रों के अनुसार, जमीन की खरीद-विक्री में फर्जी दस्तावेज और अवैध कारोबार के आरोप के तहत बिल्डरों और रियल एस्टेट कारोबारियों के घर व दफ्तरों पर छापा मारा गया है
जांच के दौरान की जा रही कार्य
जांच के दौरान तमाम दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं,साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि जमीन के फर्जीवाड़े की कड़ियों को जोड़कर सबूत इकट्ठा किए जा सकें इस मामले में इससे पहले भी ईडी ने 10 जुलाई 2024 को कांके चामा मौजा में जमीन की सीएनटी व सरकारी जमीन से जुड़े दस्तावेजों की व्यापक जांच की थी और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए थे
अभी खुला नहीं कियागया हैं
फिलहाल इस छापेमारी को शहर भर में लेकर चर्चा बनी हुई हैऔर प्रशासनिक व स्थानीय स्तर पर कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है अब तक की उपलब्ध जानकारीअभी तक ईडी की ओर से सार्वजनिक तौर पर किन-किन लोगों के यहां छापेमारी और कौन-कौन से पुख्ता सबूत मिले हैं, इसकी पुष्टि नहीं की गई है माना जा रहा है कि राज्यभर में जारी जमीन घोटाले के खिलाफ सबूत जुटाने और आरोपियों तक पहुंचने के लिए कार्रवाई हो रही हैईडी की कार्रवाई सुबह से लगातार जारी है और जैसे-जैसे नई जानकारियां मिलेंगी, समाचार माध्यमों में अपडेट भी आते रहेंगे ।यह खबर स्थानीय प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों और आम जनता के लिए बड़ा संदेश है कि जमीन से जुड़े मामलों में कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई होती रहेगी
