पत्नी ने पति का किया चाकू घोप कर हत्या पत्नी गरफ्तार
1 min read

पत्नी ने पति का किया चाकू घोप कर हत्या पत्नी गरफ्तार

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र में दर्दनाक वारदात, आरोपी पत्नी गिरफ्तार मिहिजाम थाना क्षेत्र के पाइपलाइन के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब पत्नी ने अपने ही पति की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय महावीर यादव के रूप में हुई है, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेम विवाह से शुरू हुआ रिश्ता, विवाद में बदला  

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महावीर यादव ने कुछ वर्ष पूर्व काजल देवी से प्रेम विवाह किया था। दोनों के बीच प्रारंभिक दौर में रिश्ते ठीक रहे, लेकिन बीते कुछ दिनों से उनके बीच किसी बात को लेकर लगातार विवाद चल रहा था। रविवार की रात भी दोनों के बीच कहा-सुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और झगड़े में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी काजल देवी ने गुस्से में आकर महावीर के सीने पर चाकू से वार कर दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने किया घटनास्थल का मुआयना 

घटना की सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आरोपी पत्नी को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

 

थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा,  

पत्नी ने विवाद के दौरान गुस्से में आकर अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी काजल देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है।

इलाके में सनसनी, लोगों में दहशत  

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आसपास के लोग यह जानकर हैरान हैं कि पति-पत्नी के आपसी विवाद में घर का सुख-चैन उजड़ गया। ग्रामीणों ने इस घटना को पारिवारिक विवाद का नतीजा बताया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को रविवार देर रात ही जेल भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *