एचडीएफसी बैंक से दिनदहाड़े करोड़क लूट
रिपोर्ट:-रांची डेस्क•••••••
मधुपुर: एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट, हथियार के बल पर बदमाश फरारदेवघर जिले के मधुपुर में सोमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी बैंक डकैती की वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। मधुपुर शहर के राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में लगभग 5 से 6 की संख्या में रहे सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोल दिया।वारदात को पूरी योजना और फिल्मी अंदाज में अंजाम देते हुए बदमाश करोड़ों रुपये लूटकरद वे शन ने नं फरार हो गए।
बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बनाया बंधक
प्रत्यक्षदर्शियों और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी बैंक परिसर में प्रवेश करते ही हथियार लहराते हुए बैंककर्मियों और वहां मौजूद ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया। सभी के मोबाइल फोन छीनकर अपराधियों ने एक जगह इकट्ठा कर दिया ताकि कोई पुलिस को सूचना न दे सके।
बदमाशों ने बैंक मैनेजरक को भी बनाया बंधक
बदमाशों ने बैंक मैनेजर और स्टाफ को भी हथियार की नोक पर बंधक बना लिया और फिर तिजोरी से करोड़ों रुपये निकाल लिए। लूट की इस वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने बाहर से दरवाजा बंद किया और फरार हो गए।पूरे इलाके में फैली सनसनीदिनदहाड़े शहर के बीचोंबीच घटी इस घटना की खबर फैलते ही पूरे मधुपुर में सनसनी मच गई। लोग दहशत के माहौल में हैं और बैंक परिसर के बाहर भारी भीड़ जुट गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतेन्द्र प्रसाद, नगर थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र मंडल और सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद नईम अंसारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे बैंक परिसर को पुलिस ने घेर लिया और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों सहित तकनीकी टीम ने साक्ष्य एकत्रित करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने की नाकाबंदी
उधर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने पूरे शहर की नाकाबंदी कर दी है और सभी प्रवेश व निकास मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस का दावा, अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगाएसडीपीओ ने बताया कि यह लूटपाट पूरी योजना के तहत की गई है और अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और लूट की रकम बरामद की जाएगी।लोगों में बढ़ी बैंक सुरक्षा को लेकर चिंताइस घटना के बाद आम नागरिकों और उपभोक्ताओं में बैंक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता व्याप्त हो गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि शहर के बीचोबीच इतने बड़े बैंक में दिनदहाड़े अपराधी कैसे बेखौफ घुसकर करोड़ों की लूट कर फरार हो गए।
