जमशेदपुर मे एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है।
1 min read

जमशेदपुर मे एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है।

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

पटमदा थाना क्षेत्र के जलडहर स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार को हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया और 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए।

हादसे का विवरण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जलडहर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार बालू लदा हाइवा अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक को कुचलते हुए निकल गया। मृतक युवक की पहचान गंगासागर टुडू के रूप में की गई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। भीषण हादसा देखकर ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

सड़क जाम और जनजीवन प्रभावित

ग्रामीणों ने घटना के विरोध में टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिसके चलते बेलटांड-जोड़सा रोड, बेलटांड-रघुनाथपुर रोड, जलडहर और गाड़ीग्राम सहित आसपास के कई इलाकों में यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

जाम के कारण स्कूली बच्चों, ऑफिस जाने वालों और आम राहगीरों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ सड़क पर डटे हुए हैं और अन्य वाहनों को भी जबरन रोक रहे हैं।

मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीण मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। जब तक मुआवजे की घोषणा नहीं होती, तब तक जाम हटाने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया है।

प्रशासन की कोशिशें

घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पटमदा थाना पुलिस और डीएसपी वचनदेव कुजूर मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने और जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की घोषणा तक सड़क नहीं छोड़ने की बात पर अड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *