 
			पिठोरिया में बाइक चोरों का आतंक, दो दिन में दो वारदातों से दहशत सीसीटीवी में कैद हुई चोरी, पुलिस अब तक खाली हाथ
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
पिठोरिया थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन के भीतर लगातार दो मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं ने इलाके के लोगों को चिंता और दहशत में डाल दिया है। चोर अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े घर और दुकानों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को मिनटों में गायब कर रहा है
पहली चोरी 20 सितंबर को
जानकारी के मुताबिक पहली घटना 20 सितंबर को हुई। पीड़ित विनय कुमार केशरी की हीरो स्प्लेंडर (नं. JH01AA-7116) उनके घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोरों ने आराम से पार कर दिया। परिजनों ने आसपास तलाश भी की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
दूसरी वारदात 22 सितंबर की सुबह
इसी बीच 22 सितंबर की सुबह दूसरी बड़ी घटना हो गई। इस बार सुबोध गोप की बजाज पल्सर (नं. JH01CZ-7624) को चोरों ने उनके दुकान के सामने से उड़ा लिया। यह वारदात सुबह 7 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब इलाके में सामान्य दिनचर्या शुरू हो जाती है।
सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद
दोनों मामलों में वारदात के वक्त लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की तस्वीरें और गतिविधियां साफ तौर पर कैद हुई हैं। कैमरे में दिख रहा है कि चोर बेहद चालाकी और तेजी से बाइक को ले उड़ते हैं। इसके बावजूद अब तक पुलिस चोरों की पहचान या गिरफ्तारी करने में नाकाम रही है।
लोगों में दहशत, पुलिस पर सवाल
लगातार हो रही इन वारदातों से इलाके के लोगों में भारी दहशत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सीसीटीवी में पूरी तस्वीरें मौजूद हैं, उसके बावजूद चोर पकड़े नहीं जा रहे, तो आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजमी है।
ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और सक्रियता दिखाने की मांग की है। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

 
			 
			