बोकारो पुलिस की बड़ी सफलता: हथियार व वाहन समेत 6 अपराधी गिरफ्तार
रिपोर्ट रांची डेस्क••••••
बोकारो। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर बुधवार 17 सितम्बर की शाम चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के न्यू पिपराडीह मिलन चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान करीब 6 बजकर 50 मिनट पर सफेद रंग की मारुति सुजुकी TOUR S कार (संख्या WB09 0454) पिपराडीह बस्ती की ओर से आती दिखी। पुलिस बल ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सवार दो युवक गाड़ी रोककर भागने लगे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
युवकों की पहचान
पकड़े गए युवकों की पहचान शंकर कुमार दास (29 वर्ष, ग्राम पिपराडीह टोला लालमटिया, थाना चंद्रपुरा) और मुकेश यादव (28 वर्ष, ग्राम डी-टाइप खटाल, थाना चंद्रपुरा) के रूप में हुई। तलाशी में मुकेश यादव के पास से एक लोडेड रिवॉल्वर, जिंदा गोली और दो मोबाइल बरामद किए गए, जबकि शंकर कुमार दास से एक धारदार भुजाली और मोबाइल मिला। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के आसपास यात्रियों को लूटने की योजना बना रहे थे।
चोरी का ट्रैक्टर भी बरामद 
पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान शंकर ने बताया कि उनके सहयोगी उमेश दास, दिलीप कुमार महतो, छोटू विश्वकर्मा एवं राजेश करमाली के साथ मिलकर 22 जुलाई 2025 की रात मदनपुर गांव (थाना चंद्रपुरा) से एक ट्रैक्टर (संख्या JHIIE 8451) चोरी किया था। बाद में इस ट्रैक्टर को प्रमोद साव नामक कबाड़ी व्यापारी (निवासी औरिया गांव, थाना आंगो, जिला हजारीबाग) को बेच दिया गया। इस आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए शंकर, उमेश, दिलीप, राजेश और कबाड़ी प्रमोद साव को गिरफ्तार कर चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर लिया।
दर्ज हुआ केस
घटना के संबंध में चंद्रपुरा थाना में कांड संख्या-68/2025, दिनांक 22.07.2025 को दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत मामला कायम किया गया है।
पुलिस के इस ऑपरेशन से साफ है कि बोकारो जिला में अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान जारी है। हथियारबंद अपराधियों की गिरफ्तारी से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है और चोरी की संपत्ति की बरामदगी से पुलिस का मनोबल भी बढ़ा
