377 फर्जी सिम कार्ड के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, असम से लाकर करते थे सप्लाई
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
जामताड़ा : झारखंड का साइबर हब कहे जाने वाले जामताड़ा से एक बार फिर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जामताड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक शातिर साइबर अपराधी को 377 फर्जी सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। यह झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी सिम रिकवरी बताई जा रही है।
आरोपी का नाम किया खुलासा 
इस मामले का खुलासा एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बरियारपुर-कालाझरिया रोड के दक्षिण ग्राम मुर्गाबनी में की गई। आरोपी का नाम अकबर हुसैन है, जो लंबे समय से साइबर अपराधियों को सिम सप्लाई करने का काम करता था।
कैसे चलता था नेटवर्क
एसपी ने बताया कि लगातार इनपुट मिल रहा था कि असम से फर्जी सिम लाकर जामताड़ा, देवघर, दुमका और गिरिडीह में साइबर ठगों तक पहुंचाए जाते हैं। सूचना के आधार पर रणनीति बनाकर छापेमारी की गई। फ्लाइट से आरोपी असम जाता था और वहां से सिम लेकर ट्रेन के जरिए वापस लौटता था। एक-एक सिम कार्ड को करीब ढाई हजार रुपये में ठगों को बेचा जाता था। बरामद सिम कार्ड ज्यादातर नॉर्थ ईस्ट एरिया के हैं।
क्या-क्या बरामद हुआ
छापेमारी में पुलिस ने आरोपी के पास से 377 फर्जी सिम कार्ड दो मोबाइल फोन तीन एटीएम कार्ड आधार कार्ड एक इंडिगो फ्लाइट टिकट बरामद किया है।
जांच का दायरा बढ़ा
एसपी ने बताया कि किन-किन साइबर अपराधियों ने ये सिम खरीदे हैं, इसका सत्यापन जारी है। कुछ नाम सामने आ चुके हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि यह मामला झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है और साइबर अपराध के मूल तंत्र को तोड़ने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।
