हाइवा ने टेंम्पु को मारी टक्कर टेंपो चालक बुरी तरह फंसा टेंम्पू में
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
सिदगोड़ा, जमशेदपुर में शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सिदगोड़ा प्लाजा मार्केट के पास तेज रफ्तार हाइवा ने एक टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा की रफ्तार काफी तेज थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। अचानक सामने से जा रहे टेंपो में हाइवा ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
हाईवा की पहचान मुश्किल
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे के बाद हाइवा का नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में यह पता करना मुश्किल हो रहा है कि वाहन किसके नाम पर पंजीकृत है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हाइवा किसका है और हादसे के लिए वास्तविक रूप से कौन जिम्मेदार है।
स्थानीय लोगों की नाराजगी
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि आए दिन तेज रफ्तार भारी वाहनों की वजह से प्लाजा मार्केट के पास दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर गति नियंत्रण के उपाय किए जाएं और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए।
