रांची में आईएसआईएस से जुड़ा हुआ सदिग्ध को कोर्ट में पेशी
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
रांची से बड़ी खबर है। आईएसआईएस से जुड़ा संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश बुधवार को रांची की स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत परिसर को पुलिस और सुरक्षा बलों ने छावनी में तब्दील कर दिया था।
पेशी के दौरान हालात
पेशी से पहले कोर्ट रूम के बाहर और अंदर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस के अफसरों के साथ NIA और खुफिया विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे आरोपी अशहर दानिश को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कड़ी निगरानी में अदालत में लाया गया।
अदालत की कार्यवाही
अदालत ने अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद आरोपी को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। अदालत ने साफ किया कि इस दौरान जांच एजेंसियां उससे आतंकी मॉड्यूल और नेटवर्क से जुड़ी जानकारियां जुटा सकेंगी।
जांच एजेंसियों की दलीलें
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने अदालत को बताया कि आरोपी के पास से बरामद सामग्री से यह संकेत मिल रहा है कि वह आतंकी संगठन ‘आईएसआईएस’ के लिए नए मॉड्यूल खड़ा करने की कोशिश कर रहा था। उसके पास से विस्फोटक बनाने वाली सामग्री, केमिकल्स, कई देशों के नक्शे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं डिजिटल डिवाइस की फॉरेंसिक जांच जारी है, जिससे उसके विदेशी कनेक्शन और ऑनलाइन चैट ग्रुप्स का विवरण सामने आ सकेगा।
आरोपी की पृष्ठभूमि
अशहर दानिश बोकारो जिले के पेटरवार ब्लॉक का रहने वाला है वह पढ़ाई और अन्य कारणों से रांची के इस्लामनगर स्थित तबरक लॉज में रह रहा था प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, उसकी ऑनलाइन गतिविधियां संदिग्ध थीं और वह आतंकी विचारधारा से प्रभावित होकर युवाओं को जोड़ने की कोशिश कर रहा था।
आगे की कार्रवाई
अदालत ने एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पूछताछ के दौरान मानवाधिकार मानकों का पालन सुनिश्चित हो 10 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी को फिर अदालत में पेश किया जाएगा जांच एजेंसियां देश के अन्य हिस्सों में भी उसके नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश कर रही हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता
इस कार्रवाई के बाद रांची, बोकारो और आसपास के जिलों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। राजधानी रांची में संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त भी तेज कर दी गई है।
