जोड़ियां डायवर्सन से बीते रात बहे कार से लापता आदमी का शव मिला
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
जामताड़ा जिले में बीते रात जोड़ीयां डायवर्सन पर एक हादसा हुआ था, जिसमें जोड़ीयां पूल का डायवर्सन मंगलवार की रात 12:00 बजे तेज पानी के बहाव के कारण डायवर्सन समेत कार बह गया था जिसमें डीटीओ विभाग में कार्यरत पांच आदमी बैठे जिसमें चार आदमी तैर कर अपनी जान बचा कर सकुशल बाहर आ गए पर एक आदमी जिसका नाम दीप प्रकाश सिंहा चतरा जिला का रहने वाला था पानी के तेज बहाव में बह गया था उस। घटना के बाद से ही प्रशासन और स्थानीय लोग लगातार उनकी तलाश में जुटे थे।
नदी में मिला शव

(स्थानीय प्रशासन)
आज दोपहर के बाद नदी में शव दिखाई देने की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला गया। जिसकी पहचान दीप प्रकाश सिंहा के रूप में हुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों की मांग
(मृतक का मित्र)
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक का माहौल है। डीटीओ विभाग और मृतक के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।परिजन गहरे सदमे में हैं, जबकि स्थानीय लोगों ने प्रशासन से डायवर्सन पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
