नेपाल में तख्ता पलट कि तैयारी ओली को दुबई जाने की तैयारी
1 min read

नेपाल में तख्ता पलट कि तैयारी ओली को दुबई जाने की तैयारी

 

रिपोर्ट:-रांची टेस्ट••••••

नेपाल में इस समय तख्तापलट का गंभीर संकट है, कई मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के दुबई जाने की चर्चा भी तेज़ है।

नेपाल में तख्तापलट संकट

नेपाल की सरकार सोशल मीडिया बैन के बाद जबरदस्त युवा आंदोलन का सामना कर रही है। राजधानी काठमांडू समेत कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें गोलीबारी-आगजनी के मामले सामने आए। अभी तक लगभग 19-21 लोगों की मौत हो चुकी है और स्थिति अस्थिर बनी हुई है। सरकार गिरने की स्थिति लगातार गहराती जा रही है।

किन-किन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

तीन बड़े मंत्रियों ने अब तक इस्तीफा दे दिया है:

गृहमंत्री रमेश लेखक (सोमवार को)

कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी (मंगलवार को)

स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल (मंगलवार को)

इस इस्तीफे के सिलसिले से ओली सरकार गहरे संकट में है। प्रमुख विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस भी लगातार दबाव बना रहा है।

 

क्या पीएम दुबई जाएंगे

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चिकित्सा के बहाने देश छोड़ दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिए निजी एयरलाइन (हिमालय एयरलाइंस) को स्टैंडबाय पर रखा गया है, जबकि प्रदर्शनकारी भी अब कई नेताओं और स्वयं पीएम आवास तक पहुंच चुके हैं।

मंत्रियों का घर पर पहुंचे आंदोलनकारी

सोमवार-मंगलवार की घटनाओं में पीएम आवास और अन्य मंत्रियों के घरों तक भीड़ पहुंच गई थी और तोड़फोड़-आगजनी की खबरें हैं। हालांकि, विशेष रूप से पीएम के घर हेलीकॉप्टर उतरने या पहुंचने को लेकर स्पष्ट पुष्टि हो चुकी है, सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है और एयरलिफ्टिंग या भागने की संभावना पर चर्चा जोरों पर है।

नेपाल में तख्तापलट का संकट: मंत्री इस्तीफे पर इस्तीफा, पीएम ओली के भागने की खबर व स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा; पीएम के दुबई जाने की चर्चा

प्रदर्शन कार्यों का मांग 

19 युवा जिन की मैत हुई है उसको इंसाफ चाहिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोभी किया गया बैन अब कोई फ्लाइट वहां से उड़ान नहीं भरेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *