झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से करने की धमकी
1 min read

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से करने की धमकी

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क•••••• 

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी। यह मामला बोकारो सर्किट हाउस में रात को अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल करके सामने आया। कॉलर ने 24 घंटे के भीतर उड़ाने की धमकी दी और अपशब्द भी कहे। धमकी देने वाले की आवाज से मंत्री को अंदेशा है कि कॉलर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस जांच में जुटी हैं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि वे किसी से डरने वाले नहीं हैं और लगातार जनहित में काम करते रहेंगे।

घटना क्या थी

रविवार रात लगभग 12 बजे मंत्री बोकारो सर्किट हाउस में रुके थे, उसी दौरान अज्ञात नंबर (7005758247) से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई कॉलर ने कहा, “तुम बस इंतजार करो… जल्द ही उड़ा देंगे।”

धमकी क्यों दी गई

मंत्री के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में किए गए सुधार और विपक्ष के नजरिए के कारण वे निशाने पर हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग लगातार उनके पीछे रहते हैं, क्योंकि वे एक मुसलमान मंत्री हैं और ईमानदारी से जनहित में काम करते हैं कॉल में भी कहा गया कि “जिस तरह वहां मुसलमानों का सफाया कर दिया, उसी तरह अब झारखंड की बारी है, तुम्हें भी मिटा देंगे।”

धमकी देने वाले का नाम

कॉलर की आवाज से मंत्री को अंदेशा है कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है मोबाइल नंबर 7005758247 सिम कार्ड नैना सिंह नाम से रजिस्टर्ड है। हालांकि धमकी देने वाले का स्पष्ट नाम सामने नहीं आया है, और मामले की गहन जांच जारी है।

कहां से मिली धमकी

धमकी देने वाला कॉल बोकारो सर्किट हाउस में मंत्री की मौजूदगी के दौरान उत्तर प्रदेश से आया था मंत्री ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उनके पीए ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई पुलिस व साइबर सेल कॉलर की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही हैं। जांच तेज गति से जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *