नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी DMFT फंड में बताया करोडों कि गड़बड़ी
1 min read

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी DMFT फंड में बताया करोडों कि गड़बड़ी

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार पर बड़े घोटाले के आरोप लगाए। उन्होंने बोकारो जिले में DMFT फंड की भारी गड़बड़ी का मामला उठाते हुए इसे सत्ता प्रायोजित लूट बताया और मुख्यमंत्री की संलिप्तता तक का दावा किया।

बाबूलाल मरांडी के आरोप

प्रेस वार्ता में मरांडी ने कहा कि वर्ष 2024-25 और चालू वित्तीय वर्ष में ₹631 करोड़ DMFT फंड से निकाले गए।

पंचायत भवन और स्कूलों के लिए जनरेटर की खरीद 7 लाख 57 हजार रुपये प्रति यूनिट पर की गई, जबकि बाजार में वही जनरेटर 3 से 5 लाख रुपये तक उपलब्ध है।

डिजिटल मैट्स की खरीद में भी करोड़ों रुपये की अनियमितता का आरोप लगाया गया।

पूरे शहर में 150 से अधिक हाईमास्टर लाइट लगाने में बाजार दर से कहीं अधिक भुगतान कर करोड़ों रुपये की लूट हुई।

मरांडी ने कहा कि ऐसे घोटाले में मुख्यमंत्री की सहमति और संलिप्तता के बिना संभव ही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों की लूट का पैसा अंततः मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचा है और प्रशासनिक मशीनरी को इसमें शामिल किया गया।

CBI जांच की मांग

मरांडी ने पूरे मामले की CBI जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री निर्दोष हैं तो उन्हें खुद ही CBI जांच के लिए सिफारिश करनी चाहिए।

उन्होंने चेतावनी दी

“अगर सरकार CBI जांच से बचती है तो हम सड़कों पर उतर कर इस घोटाले के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे।”

राजनीतिक माहौल गरम

मरांडी के इन आरोपों के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे को पूरी ताकत से सड़क और सदन दोनों जगह उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *