10 लाख इनामी नक्सली को मुठभेड़ में सुरक्षा बलो ने मार गिराया
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में रविवार सुबह 5:45 बजे रेला पराल गांव के पास बुरजूवा पहाड़ी पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली और भाकपा (माओवादी) के जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। वह बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत ढोड़ी गांव के निवासी था
मुठभेड़ की घटना
पुलिस को सूचना मिली थी कि रेला पराल क्षेत्र में नक्सली सक्रिय हैं, जिसके बाद पुलिस, कोबरा कमांडो और सीआरपीएफ ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने घेरा बंद किया, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने अपटन को गोली लग गई बाद तलाशी अभियान में एक एसएलआर राइफल, कारतूस और अन्य सामान बरामद हुए। मुठभेड़ के दौरान अन्य नक्सली जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए
30 से अधिक हत्या का आरोप था
2014 में चाईबासा जेल ब्रेक, सरायकेला के कुकड़ू में पांच पुलिस कर्मियों की हत्या, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला, दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या और हथियार लूट जैसे बड़े अपराधों के मास्टरमाइंड था। लगभग 30 से अधिक लोगों की हत्या का आरोपी था उसके खिलाफ कई पुलिसकर्मियों की हत्या की धाराएं भी लगी थीं उक्त सभी मामले पुलिस ने दर्ज किए थे।
पुलिस और सुरक्षाबलों के नुकसान
मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की कोई हताहत रिपोर्ट अभी उपलब्ध नहीं है। अमित हांसदा ने नक्सली हमलों में कई पुलिसकर्मियों की हत्या की थी, जिनमें करीब एक दर्जन की संख्या बताई गई है।
अपराध धाराएँ और इनाम
अमित हांसदा के खिलाफ हत्या, हमला, हथियार लूट, फायरिंग, पुलिसकर्मियों की हत्या समेत कई गंभीर धाराएं लगी थीं उस पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।
