जमीन कारोबारी की हत्या का मामला रांची में नहीं थम रही है
1 min read

जमीन कारोबारी की हत्या का मामला रांची में नहीं थम रही है

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क•••••• 

रातू थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई गोलीबारी के मामले में रांची पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही बड़ा खुलासा कर दिया। एसएसपी के निर्देशन में विशेष टीम ने मुख्य आरोपी और शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।

एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

रविवार देर रात रांची के रातू थाना क्षेत्र झखराटांड़ टोंगरी में अपराधियों ने एक युवक को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमे रवि साहू (45) की मौत हो गई वही झखराटांड़ निवासी राज बल्लभ गोप गंभीर रूप से घायल है उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है इस गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। जांच में पता चला कि घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे। कुल चार युवक घटना स्थल पर पहुंचे थे, जिनमें से दो ने सीधे फायरिंग की और दो बाहर खड़े रहकर निगरानी कर रहे थे।

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद तुरंत रांची एसएसपी, ग्रामीण एसपी और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच का जिम्मा खुद अपने हाथ में लिया।

एसएसपी ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के आदेश दिए।

तकनीकी सेल और सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रैक की।

करीब 12 घंटे की सघन छापेमारी के बाद मुख्य शूटर और मास्टरमाइंड को दबोच लिया गया।

उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस अधिकारियों की मॉनिटरिंग

घटना के बाद मामले की गंभीरता देखते हुए खुद एसएसपी और ग्रामीण एसपी ने रात भर मॉनिटरिंग की। टीमों को अलग-अलग दिशाओं में भेजा गया ताकि आरोपियों को भागने का मौका न मिले।

सभी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पुष्टि की है कि इस हत्याकांड में शामिल सभी चारों आरोपी अब गिरफ्त में हैं। पूछताछ में शुरुआती तौर पर सामने आया है कि पूरी घटना आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी का नतीजा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *