टेम्पो में युवती से दुष्कर्म की कोशिश, साहस दिखाकर बचाई इज्जत
1 min read

टेम्पो में युवती से दुष्कर्म की कोशिश, साहस दिखाकर बचाई इज्जत

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

गुमला ज़िला की वारदात, ग्रामीणों में आक्रोश

गुमला ज़िले के रायडीह थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार देर शाम करमा पूजा संपन्न होने के बाद एक 18 वर्षीय युवती अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक परिचित लड़का उसे घर तक छोड़ने को बोलकर टेम्पो में बैठा लिया

परीचीत लड़का करने लगा जबरदस्ती

टेम्पो के भीतर आरोपित ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन युवती ने हिम्मत नहीं हारी। उसने चलते टेम्पो से छलांग लगाकर खुद को बचाया और शोर मचाई। आनन-फानन में मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने पीड़िता को संभाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी

आक्रोशित लोगों 

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी लड़का गाँव का ही है और उसने सामाजिक रंजिश और अपराधी प्रवृत्ति के कारण यह शर्मनाक हरकत की। वहीं, कुछ लोगों द्वारा आरोपी का समर्थन करने की भी चर्चा है, लेकिन अधिकांश ग्रामीण इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

प्रशासन कि त्वरित कार्रवाई 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और पीड़िता को चिकित्सकीय जाँच के लिए अस्पताल भेज दिया। आरोपी फरार  था पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और तीनों युवकों को हवालात के अन्दर करदीया

गाँव वालों का कहना है कि इस तरह की घटनाएँ समाज को शर्मसार करती हैं, और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई युवती असुरक्षित महसूस न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *