
जमशेदपुर:- जुगसलाई में दो युवक अवैध हथियार संग गिरफ्तार, बड़ी वारदात टली
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करते हुए दो युवकों को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बागबेड़ा हरहरगुरूटू निवासी अभिषेक सिंह और जुगसलाई शिवघाट रोड निवासी गणेश रजक उर्फ चुजा के रूप में हुई है।
डीएसपी की प्रेस वार्ता
संबंध में प्रेस वार्ता कर डीएसपी ने जानकारी दी कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि खरकई नदी के रेलवे ब्रिज के पास कुछ युवक किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। बताया गया कि उनके पास अवैध हथियार भी मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर जुगसलाई थाना प्रभारी बैजनाथ कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
बड़ी अपराधिक घटना टला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल दोनों से सघन पूछताछ की जा रही है।पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से जहां एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई, वहीं अपराधियों को पकड़ने से इलाके में कानून-व्यवस्था भी मजबूत हुई है।