
हजारीबाग के केरेडारी थाना के अंतर्गत तेज बाइक के चपेट में आनेसे एक महिला की मौत हो गई
रिपोर्ट:- रांची डेस्क••••••
हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना अन्तर्गत राम जानकी मंदिर के समीप बाइक के चपेट मे आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई महिला का नाम आरती देवी बताया जा रहा है सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार आरती देवी अपनी मैके दादी के दशकरम मे गई थी
कहां से आ रही थी आरती
बताया जा रहा है कि आरती देवी कर्मा पूजा और झूमर देखने गई थी और देख कर वापस घर जा रही थी इस वक्त एक तेज बाइक आरती देवी से जा टकराती है और आरती देवी को मौके पर ही मौत हो जाती है
बाईक चालक को पीट कर मार डाला
वही गुस्सा आए लोग बाईक चालक और उसके दोस्त को पीटने लगा जिसमें दो दोस्त भागने में सफल रहा और बाईक चालक दीपक उर्फ गोलू को लोग गंभीर रूप से पिटाई कर दी जिसे हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई
मृतक के दोनों परिवार ने FIR दर्ज किया
मृतक परिवार के दोनों पक्षों ने अलग-अलग FIR दर्ज करने की आवेदन दिया है और दीपक के परिजन और गांव वालों ने शव जाते ही सड़क जाम कर दिया और दीपक के परिजन का कहना है कि आरती देवी के पिता और चाचा को अविलंब गिरफ्तार किया जाए क्योंकि यह लोग मिलकर मेरे बेटे को पीट पीट कर मार डाल है
क्या कहना है आरती के परिजनों का
वही मृतिका आरती के परिजनों का कहना है कि दीपक का मौत बाईक एक्सीडेंट में हो गया है थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया की इस मामले को लेकर छानबीन जारी है