
एक्स हैंडल से लालू यादव का बीजेपी पर सीधा प्रहार
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार बंद के दौरान अपने एक्स हैंडल पर बीजेपी पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने
उन्हों ने लिखा
लिखा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आदेश दिया है कि पूरे बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को गाली दें? उन्होंने कहा कि गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में न लें क्योंकि यह बिहार है। लालू यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के गुंडे और मवाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं और उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने इसे शर्मनाक करार दिया है।
चुनौतियां भी दी
साथ ही लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, “ऐ मोदी जी, विजय चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिए गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा।” यह साफ संदेश है कि लालू यादव मोदी और बीजेपी को चेतावनी दे रहे हैं कि बिहार की जनता को हल्के में न लिया जाए और चुनाव में धोखा नहीं चलेगा।
इस तरह लालू यादव ने बिहार बंद की पृष्ठभूमि में बीजेपी और मोदी पर तीखी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने मोदी के पाले में गए वोटरों को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के कथित दुर्व्यवहार को गंभीर मुद्दा बताया है।