
मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी 45 लाख की शराब पटना में ज़ब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी का काला खेल जारी है। पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब बरामद की है, जिसे मुजफ्फरपुर पहुँचाया जाना था।
कैसे छुपाया था शराब को
सूत्रों के मुताबिक यह खेप हरियाणा से लाई जा रही थी और मालवाहक ट्रक में बोरे में लकड़ी के बुरादा भरकर नीचे कार्टन छिपाकर रखी गई थी। ताकी बोतल की आवाज न आ सके शराब को मुजफ्फरपुर के सप्लाई पॉइंट तक पहुँचाया जाना था।कार्रवाई पटना पुलिस को गुप्त सूचना मली थी कि चंडीगढ़ से up के रास्ते शराब भेजो जा रहा है
596 बोतल थे
पकड़े गए ट्रक में 596 बोतल थे जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख हो सकती है पकड़े गए ट्रक चालक मोहाली पंजाब का रहने वाला है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि उसे शराब को मुजफ्फरपुर के कारोबारी ठिकाने तक छोड़ने का ठेका मिला था। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़कर जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
पटना पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई शराब माफियाओं के लिए बड़ा झटका है। शराबबंदी कानून के तहत जब्त माल और गिरफ्तार आरोपित को विधिसम्मत कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।