संत हरेंद्रान्नद महाराज की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, हज़ारों श्रद्धालु पहुँचे
रिपोर्ट:- रांची डेस्क••••••
आज संत हरिंद्रानंद महाराज की तीसरी पुण्यतिथि पर धूमधाम से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सुबह से ही भक्तों की भीड़ स्थल पर उमड़ने लगी और दोपहर तक हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु वहाँ पहुँच गए।
दूर दराज के गांव से आए भक्तों

विभिन्न जिलों और दूर-दराज़ के गाँवों से आए लोगों ने महाराज की प्रतिमा और तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूरे परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जहाँ संत की शिक्षाओं और उनके आदर्शों को याद किया गया।
प्रसाद का वितरण
सभा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। लंबी कतारों में खड़े भक्तगण अनुशासित ढंग से प्रसाद ग्रहण करते देखे गए। आयोजन समिति ने पूरे कार्यक्रम की सुव्यवस्थित व्यवस्था की थी, जिससे बाहर से आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा।
शिव ही गरु हैं

श्रद्धालुओं में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की विशेष भागीदारी रही। वहीं महिलाओं का कहना था कि पहले हमरा मार्गदर्शक कोई नहीं था पर हरीद्रानंद जी महाराज ने हमें रास्ता दिखाया कहा कि शिव को गुरु मनो सारा मार्गदर्शक वही है और हरीद्रानंद साहब ने अपने जीवन में लोगों को आध्यात्म और मानवीय मूल्यों की राह दिखाई, और आज भी उनकी प्रेरणा समाज के लिए एक दिशा बनी हुई है।
संत के अनुयायियों ने प्रण किया कि वे उनकी बताई राह पर चलकर समाज सेवा और सह-अस्तित्व की भावना को आगे बढ़ाएँगे।
यह आयोजन श्रद्धालुओं की भावनाओं और संत की लोकप्रियता का प्रमाण बना, जहाँ श्रद्धांजलि के साथ-साथ भक्ति और अनुशासन का अद्भुत संगम दिखाई दिया।
