पलामू के केदल जंगल में नक्सली विरोधी ऑपरेशन 2 जवान शहीद, एक घायल, सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी
1 min read

पलामू के केदल जंगल में नक्सली विरोधी ऑपरेशन 2 जवान शहीद, एक घायल, सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी

 

रिपोर्ट:- रांची डेस्क••••••

पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में बुधवार देर रात सुरक्षा बलों ने एक विशेष नक्सल विरोधी अभियान चलाया। इस अभियान का मकसद झारखंड में सक्रिय नक्सली संगठन के कुख्यात एरिया कमांडर बनवासी उर्फ बबलू और उसके दस्ते पर कार्रवाई करना था।

दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं बनवासी पर

जानकारी के अनुसार, इस कुख्यात नक्सली के खिलाफ लंबे समय से कई वारंट लंबित हैं और उस पर पुलिस व नागरिकों की हत्या, आईईडी ब्लास्ट और रंगदारी जैसे दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं। सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया सूचना मिली थी कि यह दस्ते के साथ केदल जंगल में मौजूद है और किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा है।

2 जवान शहीद

अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस बल ने जब इलाके की घेराबंदी की, तो नक्सलियों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में दो पुलिस जवान – संतन मेहता और सुनील राम – वीरगति को प्राप्त हो गए। एक अन्य जवान घायल है, जिसे रांची में बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर भेजा गया है। घायल जवान की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने दि श्रद्धांजलि

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार राज्य से नक्सलवाद का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है।

संगठन और सरगना 

संगठन CPI (Maoist) से जुड़ा दस्ते का सक्रिय ग्रुप

सरगना बनवासी उर्फ बबलू, पलामू-गढ़वा इलाके का एरिया कमांडर

मुख्य मामलों में है नामजद 

पुलिस पार्टी पर हमला, आईईडी विस्फोट, सरकारी निर्माण कार्य रोकना और ठेकेदारों से वसूली उस पर कई लाख रुपये का इनाम घोषित है।

वर्तमान स्थिति 

घटना के बाद पूरे जंगल इलाके को घेर लिया गया है और नक्सलियों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *