
बच्चा चोर के शनदेह में पीट डाला एक युवक को
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
रांची के पंडरा थाना क्षेत्र के हेहल मंडप टोली में बच्चा चोरी की आशंका ने लोगों में हड़कंप मचा दिया। मंगलवार सुबह एक युवक मोहल्ले में घरों के आसपास घूमता दिखा, जिससे स्थानीय लोग उसे लेकर संदेह में आ गए। लोगों का आरोप है कि वह युवक मौका देखकर वहां से एक बच्चे को चुराने की कोशिश कर रहा था। इसकी भनक मिलते ही मोहल्ला निवासी सतर्क हो गए और युवक को पकड़ लिया।
युवक को सुरक्षित बचाया पुलिस ने
इसके बाद उत्तेजित भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं, सूचना मिलने के बाद पंडरा थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और युवक को भीड़ से सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के समय पर पहुंचने से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। आरोपी उठाए युवक को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकता है, क्योंकि वह अपना नाम-पता तक सही तरीके से नहीं बता पा रहा है।
प्रशासन ने अपील की
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने जानकारी दी कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।