
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियों का किया ऐलान
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है। आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपचुनाव से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 300 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पिछले चुनाव की तुलना में 12 नए मतदान केंद्र जोड़े गए हैं ताकि मतदाताओं को मतदान में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,51,367 मतदाता शामिल हैं। इनमें 1,23,314 पुरुष, 1,28,050 महिला और 3 अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाता दर्ज हैं।
आयोग ने बताया कि मतदाता सूची को लेकर आपत्ति और सुझाव दर्ज कराने का अवसर भी दिया जा रहा है। मतदाता 2 सितंबर से 17 सितंबर तक अपने नाम, पते या अन्य त्रुटियों से संबंधित शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 29 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची (फाइनल इलेक्टोरल रोल) प्रकाशित कर दी जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि इस उपचुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया को और पारदर्शी एवं सुगम बनाने के लिए पर्याप्त प्रशासनिक और तकनीकी इंतजाम किए जाएंगे।
इससे यह साफ है कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की दिशा में निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक तौर पर कदम बढ़ा दिए हैं और अब जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान भी अपेक्षित है।