दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बचा इंडिगो विमान
1 min read

दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बचा इंडिगो विमान

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

रांची एयरपोर्ट पर दिल्ली से आयी इंडिगो विमान की हार्ड लैंडिंग के कारण 95 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई, लेकिन पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

* हार्ड लैंडिंग के कारण विमान में खराबी 

घटना सोमवार सुबह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हुई इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E5066 ने रनवे पर हार्ड लैंडिंग की, जिससे विमान में बैठे 95 यात्रियों को जोरदार झटका लगा सभी यात्री सीट बेल्ट बांधे हुए थे, जिससे किसी को चोट नहीं लगी.

* एप्रोन पर लगाया गया विमान को 

लैंडिंग के बाद तकनीकी खराबी आने के कारण विमान को एप्रोन पर लाया गया इंजीनियरों द्वारा जांच के बाद विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया रांची से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया पायलट की त्वरित समझदारी और सतर्कता की वजह से विमान रनवे पर सुरक्षित रहा.

* प्रोटोकॉल के कारण सुरक्षित यात्री 

सीट बेल्ट और इमरजेंसी प्रोटोकॉल का पालन सभी यात्रियों के लिए सुरक्षा का कारण बना वही इंडिगो की ओर से तकनीकी खराबी की पुष्टी की गई तथा अगली फ्लाइट की व्यवस्था कर सुरक्षित भेजा गया.

घटना के बाद प्रशासन ने सभी यात्रियों की सुरक्षा की जांच की यह हादसा पायलट की समझदारी और एयरलाइन की सतर्क कार्रवाई के कारण बड़ी दुर्घटना में बदलने से बच गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *