
अमन साहु गैंग का पाकिस्तान से भी कनेक्शन
रिपोर्ट:- रांची डेस्क•••••
अमन साहू गैंग का पाकिस्तान से साफ तौर पर कनेक्शन सामने आया है, और गैंग द्वारा लेवी (रंगदारी) के पैसों से पाकिस्तान से हथियार खरीदे जाने का खुलासा हुआ है।
* कैसे पहुंचता था पैसा
रिमांड पर मिले बयान और एटीएस (ATS) की जांच से पता चला है कि अमन साहू गैंग ने कई बार झारखंड से वसूले गए रंगदारी के पैसों को हवाला के जरिए पहले यूरोप, फिर मलेशिया और थाइलैंड पहुंचाया।
वहां से पैसा मलेशिया की राजधानी कालालंपुर के ‘पाक-पंजाब’ नामक रेस्टोरेंट के कर्मचारी को दिया जाता था, जो आगे पाकिस्तानी हथियार तस्करों तक रकम पहुंचाता था।
* कैसे पहुंचता था हथियार
पैसा पहुंचने के बाद, पाकिस्तान के एजेंट अपने गुर्गों के जरिए अमन साहू गैंग तक अत्याधुनिक हथियार पहुंचाते थे।
अमन साहू गैंग झारखंड के कोयला व्यापारी, ठेकेदार, ट्रांसपोर्टर, जमीन कारोबारी आदि से जबरन लेवी (रंगदारी) वसूलता था।
इन पैसों से ही हथियार की खरीद की जाती थी, जिन्हें बॉर्डर पार पाकिस्तान के एजेंटों से सप्लाई कराया जाता था।
गिरोह ने लेवी के पैसों को जमीन, होटल आदि कई कारोबारों में भी निवेश किया और हवाला के जरिये बड़े पैमाने पर पैसा घूमता था।
* मयंक सिंह ने किया खुलासा
गिरोह से जुड़े सदस्य मयंक सिंह ने एटीएस को यह भी बताया है कि अमन साहू गैंग का न केवल पाकिस्तान, बल्कि अन्य अपराधिक गिरोह और उग्रवादियों से भी सम्पर्क था।
हथियारों की सप्लाई और लेवी का इस्तेमाल कैसे होता था, इस पर एजेंसियां तकनीकी और वित्तीय जांच को आगे बढ़ा रही हैं।
इस तरह यह प्रमाणित होता है कि अमन साहू गैंग ने पाकिस्तान से हथियार सप्लाई के लिए लेवी के पैसे का इस्तेमाल किया, और इसका नेटवर्क कई देशों में फैला हुआ था।