
मोबाइल स्नैचर गैंग का पर्दाफाश
रिपोर्ट:-रांची डेस्क•••••
रांची ,रांची के चुटिया थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी और स्नैचिंग करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 24 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके साथ ही अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही बाइक भी जब्त की गई है।
* लगातार बढ़ रही है स्नैचिंग की घटनाएं
चुटिया थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से मोबाइल चोरी व स्नैचिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। राह चलते लोगों को निशाना बनाकर बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो जाया करते थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और एक विशेष टीम का गठन कर छानबीन शुरू की।
* पुलिस द्वारा बिछायी गई जाल
पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर आरोपियों पर निगरानी रखी और सही समय पर जाल बिछाकर उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वे लोग स्नैचिंग और मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर मोबाइल एक दुकानदार को बेच देते थे। यह दुकानदार चोरी के फोन कम दाम पर खरीदकर उन्हें आगे बेचने का काम करता था। गिरफ्तार किए गए
* दुकानदार को भी किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने अब तक की कार्रवाई में कुल 24 चोरी किए गए मोबाइल, एक बाइक, और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किए हैं। सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और खरीद-फरोख्त की पूरी कड़ी का पर्दाफाश किया जा सके।
* पुलिस कि इस करवाई से लोगों में बढ़ी उम्मीद
इस गिरोह के पकड़े जाने से इलाके के लोगों में राहत की भावना है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगे भी छापेमारी की जाएगी और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान जारी रहेगा।
चुटिया थाना पुलिस की इस कार्रवाई को मोबाइल चोरी व स्नैचिंग के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।