उलीडीह पलासी चौक के पास महिला हत्या की  गुत्थी सुलझी
1 min read

उलीडीह पलासी चौक के पास महिला हत्या की  गुत्थी सुलझी

रिपोर्ट:- रांची डेस्क••••••

उलीडीह पलासी चौक के पास एक महिला का शव बरामद हुआ था उसकी पहचान की जा चुकी है यह महिला का नाम प्रमिला देवी है यह तमाड़ की रहने वाली है उसके चार बच्चे हैं इसके पति का मौत 15 साल पहले हो चुका था इसका प्रेम संबंध भी था

* कौन था प्रेमी 

प्रमिला देवी का प्रेम प्रसंग कांटा टोली के रहने वाला नसीम कुरैशी से था इसका 15 साल से अफेयर चल रहा था नसीम से प्रमिला देवी का चार बच्चा भी था जिसमें एक बेटी और तीन बेटा था प्रमिला देवी का खर्च भी नसीम कुरैशी ही चलता था वह पैसा मांगने कुरैशी के घर आती थी जो कुरैशी और उसके चार बच्चे को अच्छा नहीं लगता था

* प्रमिला का था डिमांड 

नसीम कुरैशी और उसके चार बेटे ने उसे अपने घर बार-बार आने से मना किया और कहा कि 2-3 लाख लेकर इस मामले को रफा दफा करो तेरा बार-बार यहां आना अच्छा नहीं लगता है प्रमिला देवी का डिमांड था कि मेरा एक घर बनवा दो और दुकान दिलवा दो फिर मैं तुम्हारे घर नहीं आऊंगी इसी बीच प्रमिला देवी बीमार पड़ गई और उसे पैसे का जरूरत पड़ गया और वह ज्यादा पैसा मांगने लगी

* हत्या का प्लान

तभी नसीम कुरैशी ने अपने बेटे दानिश कुरेशी और ड्राइवर साउद काजी को बुलाया और प्रमिला देवी का हत्या का प्लान बताया कहा कि मैं और मेरी वाइफ हज करने के लिए जा रहे हैं इसी बिच तुम दोनों उसका ठिकाना लगा दो

दानिश कुरेशी ने फिर प्रमिला देवी को कॉल किया प्रमिला हमेशा की तरह उसके घर पैसे मांगने के लिए आई दानिश और साउद ने उसे स्कॉर्पियो में बिठाया और टाटीसिलवे के रास्ते ले जाकर उसकी हत्या कर दी और रास्ते में उसे फेंक कर अपने ही स्कॉर्पियो उसे पर चढ़ा दिया जिसे यह प्रतीत हो कि यह एक्सीडेंट है

*   पहले से भी आपराधि था दानिश

गिरफ्तार दानिश कुरेशी का इतिहास पहले से अपराधी क है 2019 में अड़की थाना में और वर्ष 2023 में लोअर बाजार थाना में उसके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *