
आज किया गया देशभर में बप्पा का स्वागत
रिपोर्ट:- रांची डेस्क
देश भर में गणेश चतुर्थी 2025 की धूम बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस वर्ष यह पर्व 27 अगस्त को मनाया गया। लोग श्रद्धा और उल्लास से गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करते हुए उमड़ा जनसैलाब दिखाई दिया।
* हर जगह गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंज रहे हैं और मंदिरों व पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मुंबई, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में खास सुरक्षा और बंदोबस्त किए गए हैं। श्रद्धालु बप्पा की पूजा अर्चना के लिए सुबह से बड़ी लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं।
* गणेश चतुर्थी की पूजा में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का मेल दिखाई देता है, जहां हर कोई मिल-जुलकर बप्पा की आराधना में मग्न है। देशभर में दस दिनों तक यह उत्सव चलता है, जिसका अंतिम दिन गणेश विसर्जन होता है।
* इस वर्ष भी पारंपरिक मिठाई जैसे मोदक और सजावट के साथ सभी ने बप्पा का स्वागत किया है। लोगों ने घर-घर व सार्वजनिक पंडालों में बप्पा की मूर्तियों की स्थापना की है और भव्य कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
* मुंबई के लालबागचा राजा में हर साल की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ नजर आ रही है और सेलिब्रिटी नेता मंत्री की भी भिड़ उमड़ रही है
वहीं झारखंड की राजधानी रांची में भी जगह-जगह पर गली मोहल्ले में बप्पा की धूम मची हुई है वही रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के घर पर भी बप्पा विराजमान हुए और धूमधाम से बप्पा की स्वागत किया गया और पूजा अर्चना की जा रही है