
झारखंड के हैंडलूम और टेक्सटाइल उद्योगों पर अमेरिका के 50% टैरिफ बढ़ाने का सीधा प्रभाव
रिपोर्ट :-रांची डेस्क••••••
रांची, अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के बाद फैक्ट्री के लगभग 80% आर्डर माल रद्द हो गए इससे टेक्सटाइल और हैंडलूम मैन्युफैक्चरर पर गहरा प्रभाव पड़ा है
* क्या प्रभाव पड़ेगा इसका
क्यों की हर वर्ष करीब 700 से 800 करोड रुपए की वस्त्र उत्पादन का निर्यात विदेश में होता है जिसमें अमेरिका के हिस्सेदारी लगभग 35%
* झारखंड में तसर सील्क से राज्य की पहचान
झारखंड को लोगो को ज्यादातर तसर कर सिल्क के उद्योग से जानते हैं और यहां हजारों लोग तसर और सिल्क से जुड़े हुए हैं जिसमें कई जिले मुख्य रूप से तसर और सिल्क के बुनाई करते है और उनकी रोजी-रोटी भी इसी से चलती है इसके अलावा खादी हैंडलूम हथकरघा वगैरा भी चलते हैं
* हैंडलूम से कितने लोगों का रोजगार जुड़ा है
हैंडलूम के धंधे से झारखंड में लगभग हजारों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ था जिसमें ज्यादातर महिलाएं थी
*लाह की खेती
लाह खेती पर भी पड़ेगा भारी असर खूंटी जिले में हजारों लोग लाह की खेती से जुड़े हुए थे जहां लगभग 1660 टन लाह की खेती होती है और उसमें लगभग 80% अमेरिका जर्मनी देश में निर्यात होती है अब टेरिटरी बढ़ने से हजारों परिवार का रोजगार पर आफत हो जाएगी