
जमशेदपुर:- प्यार में धोखा खाने पर युवती चढ़ी हाई टेंशन टावर पर
रिपोर्ट:- रांची डेस्क••••••
कल सोनारी मरीन ड्राइव पर घंटो अफरा तफरी का माहौल रहा जब एक लड़की अपनी प्रेमी से झगड़ा कर 60 फीट की ऊंचाई के हाई टेंशन टावर पर चढ़ गई मौके पर जानकारी पाकर सोनारी के थाना प्रभारी पहुंचे
* वहीं मौजूद ग्रामीणों ने पहले उसे उतारने की पूरी कोशिश की लेकिन लाख समझाने पर वह नहीं उतरी वह बार-बार कहे जा रही थी कि मेरी प्रेमी को बुला दो ग्रामीणों का कहना है कि दोनों प्रेमी जोड़ियां में कुछ देर से कहा सुनी चल रही थी इसी बीच लड़की गुस्से में दौड़कर पास में मौजूद हाई टेंशन टावर पर जाकर चढ़ गई
* जब ज्यादा अफरा तफरी कि माहौल हो गई तब वहां के ग्रामीणों ने पुलिस को बुला लिया और पुलिस ने क्रेन और फायर ब्रिगेड गाड़ी को बुलाया पुलिस ने भी पहले उसे उतारने की कोशिश कि परंतु उसे नहीं उतरने पर
* दो युवक टावर पर चढ़े और उसे क्रेन में पकड़ कर उतारा और पुलिस ने उसे अस्पताल ले गई और इलाज करवाया और महिला पुलिस काउंसलर के पास पूछताछ के लिए रखा गया है
* मिली जानकारी के अनुसार युति सरायकेला खरसावां के रहने वाली है वह कलह बस पकड़ कर युवक से मिलने आई थी इस बीच दोनों में कहां सुनी हो गई और लड़की टावर पर चढ़ गई लड़के का नाम शार्दुल लोहार है लड़की के अनुसार दोनों के प्रेम संबंध करीब 4 साल से चल रहा है