1 min read
कल तेज रफ्तार ने फिर से ली मां बेटे की जान
रिपोर्ट:- रांची डेस्क•••••
रामगढ़, रामगढ़ के NH-33 पर सैनी होटल के समीप एक ट्रेलर ने एक मां बेटे को अपने चपेट में ले लीया जिसमें स्कूटी में सवार रीता कुमारी(29)के साथ उनका बेटा रोहन कुमार(9) था
* रीता कुमारी जो स्कूटी चला रही थी उनके मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोहन कुमार को रिम्स ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया रीता कुमारी सौंदा सी भुरकुंडा की रहने वाली थी
* वही ट्रेलर चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके पर से फरार हो गया मृतक के परिवार खबर पाते ही रामगढ़ के थाना में आकर अज्ञात वाहन पर FIR दर्ज कराया है