रांची में गणेश चतुर्थी की जोरों की तैयारी
1 min read

रांची में गणेश चतुर्थी की जोरों की तैयारी

रिपोर्ट:- रांची डेस्क•••••

27 तारीख बुधवार को रांची में गणेश चतुर्थी की जोरों की तैयारी चल रही है रांची के कई रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी हॉस्टल और परिवार पारंपरिक लेकिन पर्यावरण मित्रवत तरीके से तैयारी कर रहे हैं

👉 इको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी

इस बार रांची के कुछ सोसाइटी वालों ने इको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी मनाने का संकल्प लिया है
जिसमें मिट्टी और प्लांट सीड आइडल्स का उपयोग किया जा रहा है जो विसर्जन के बाद मिट्टी में घूलकर पौधे उगाने में मदद करेंगे
* सजावट में थर्मोकोल और प्लास्टिक के जगह पर पेपर स्ट्रीमर प्राकृतिक रंग और फूल पंखुड़ियां का इस्तेमाल हो रहा है
* नदी तलाव में पॉल्यूशन ना फैले इसलिए कंटेनर विसर्जन का व्यवस्था किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *