
RIMS-2 विवाद, ग्रामीण जोतो रोपो आंदोलन पर अड़े, चंपाई सोरेन हाउस अरेस्ट…..
रिपोर्ट :- राँची डेस्क…..
राँची : कांके के नगङी में RIMS-2 निर्माण को लेकर उबाल और हलचल तेज हो गई है पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने वहां के जमीन पर जोतो रोपो आंदोलन करने का ऐलान किया था जिसमें ग्रामीणों और स्थानीय लोगों का जमकर समर्थन मिला लेकिन प्रशासन ने हालात को देखते हुए रविवार को 24 अगस्त 2025 को चंपई सोरेन को और कई अन्य नेताओं को मोराबादी स्थित सरकारी आवास में ही हाउस अरेस्ट कर लिया ताकि वे नगङी नहीं जा सके और भीड़ न जूटे
• स्थानीय प्रशासन ने नगङी में धारा 144 लागू कर दी है यानी पांच या उससे अधिक लोग एक साथ एकत्रित नहीं हो सकते इसके साथ भारी संख्या में पुलिस बल बैरीकडीगं वाटर कैनन और दो अस्थाई जेल बनाकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं प्रशासन का कहना है की भूमि सीमांकन और फेसिंग का कार्य पूरा हो चुका है लेकिन ग्रामीण जमीन वापस पाने के मांग पर अड़े हैं
• ग्रामीण नगङी जमीन बचाओ संघर्ष समिति और कई स्थानीय संगठनों का कहना है कि रिम्स के लिए प्रस्तावित जमीन उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत है और वह वर्षों से खेती कर रहे हैं ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शनी शक्ति के बावजूद भी कमजोर नहीं हुआ हजारों किसान मैदान में जुटने वाले थे लेकिन पुलिस की तैयारी के चलते माहौल तनावपूर्ण और सरकार के प्रति आक्रोषपूर्ण दिखा, इस पूरे प्रदर्शन में चंपई सोरेन के बयान और प्रयासों ने नगरी में फैसले और प्रतिरोध को और तेज कर दिया है स्थानीय लोगों और किसानों ने आजीविका और अस्मितता का सवाल बताया है और आंदोलन जारी रखने की बात कही है RIMS-2 विरोध अब केवल एक जमीन विवाद न रहकर राजनीतिक मोर्चे बन गया है
• इसलिए पुलिस ने नगरी को छावनी में बदल दिया है कांके रोड से नगङी तक हर जगह बैरिकेटिंग वज्र वाहन फायर ब्रिगेड और सैकड़ो पुलिसकर्मी तैनात है सभी रास्ते को बंद कर दिया गया है ताकि कोई आंदोलनकारी नगङी ना पहुंच सके
• पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और अन्य नेताओं को घर में नजर बंद किया गया है ताकि वे विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित ना हो सके
• हल जोतो रोपो आंदोलन के लिए भारी भीड़ जुटने के आशंका के चलते आसपास के जिलों से भी कई किसान और आदिवासी नगङी की ओर रवाना हुए थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें तिलता चौक रातू और अन्य जगहों पर ही रोक दिया है
* चार आंदोलनकारी को गिरफ्तार करके कांके थाना में रखा गया है पकड़े गए लोग में विकास उरांव ,सीता कच्छप, नदी कच्छप, और फूल केरिया टोप्पो का नाम है
* इस समय प्रशासनिक शक्ति के चलते विरोध स्थल पर शांतिपूर्ण स्थित है लेकिन किसान और ग्रामीण आंदोलन जारी रखने के लिए कटिबद्ध है।