
राहुल गांधी की अगली सुनवाई 6 सितंबर को
रिपोर्ट:- रांची डेस्क•••••
चाईबासा अदालत ने राहुल गांधी के बार-बार गैर हाजिर रहने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था इसके बाद 6 अगस्त 2025 को कोर्ट में पेश हुए और जमानत मिल गई
* सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील ने भी कहा कि अब कोर्ट के कार्यवाही में पूरी तरह सहयोग करेंगे अगली तारीख 6 सितंबर को तय किया गया है
👉* क्या है मामला
राहुल गांधी ने 2018 में एक कांग्रेसी अधिवेशन के दौरान भाजपा नेताओं विशेष कर अमित शाह पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि देश की जनता कभी झूठ बोलने वाले भाजपा नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेगी वह एक हत्यारा को भाजपा का अध्यक्ष बना दिया है लेकिन कांग्रेस में यह सहन नहीं होगा इस बयान को लेकर भाजपा कार्य करता प्रताप कुमार कातिया ने चाईबासा कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कर दिया है!
* राहुल गांधी का कहने का अर्थ था कि भाजपा ने एक हत्यारे को अध्यक्ष बना दिया इसका सीधा इशारा अमित शाह पर है इस बयान को भाजपा समर्थक ने अमित शाह की छवि खराब करने का बयान बताया
* यह मामला राजनीतिक और कानूनी दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण बना हुआ है जिसमें राहुल गांधी के किए गए टिप्पणी प्रतिष्ठा से जुड़ा विवाद है यह केस चाईबासा अदालत में चल रहा है!