सूर्य हसदा एनकाउंटर का सीबीआई जांच का किया मांग, बाबूलाल मरांडी ने कहा एनकाउंटर नहीं किया गया है हत्या
1 min read

सूर्य हसदा एनकाउंटर का सीबीआई जांच का किया मांग, बाबूलाल मरांडी ने कहा एनकाउंटर नहीं किया गया है हत्या

राँची:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सूर्य हांसदा एनकाउंटर को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं।मरांडी ने यह दावा किया है कि सूर्य हांसदा का एनकाउंटर नहीं, बल्कि “मर्डर” किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी पर मामला दर्ज होने से वह व्यक्ति अपराधी नहीं हो जाता। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हांसदा को पकड़कर जेल भेज दिया जाता, तो वह उचित होता, लेकिन उनकी “बेरहमी से हत्या कर दी गई”।

​बाबूलाल मरांडी का कहना है कि सरकार इस मामले की सीबीआई जांच से भाग रही है, क्योंकि जिस दिन जांच होगी, उस दिन वे अधिकारी पकड़े जाएँगे जिनके इशारे पर यह काम हुआ। भाजपा और हांसदा के परिवार दोनों इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *