
प्रस्तावित रिम्स 2 का विरोध पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने किया विरोध
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कांके के नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स 2 का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त नगड़ी जाकर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। जिस उपजाऊ जमीन पर रिम्स 2 का प्रस्ताव है, वहां साल में तीन बार खेती होती है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस जमीन पर पिछले साल खेती हुई थी, वह आज खाली पड़ी है, इसका हर्जाना कौन देगा?
चंपई सोरेन ने आरोप लगाया कि सरकार ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में 2013 के भूमि अधिग्रहण अधिनियम का पालन नहीं किया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि ग्राम सभा से भी कोई बातचीत नहीं की गई और न ही पेसा कानून के तहत कोई राय ली गई। कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस किसान की कितनी जमीन जा रही है और न ही सरकार ने इस संबंध में किसी भी किसान से कोई बात की है।