1 min read
अब स्पेशल ट्रेन चलेगी राँची- धनबाद से दुर्ग- पटना……..
रिपोर्ट:- राँची डेस्क……
Credit:-Pexels
जमशेदपुर मे चक्रधरपुर मंडल से, छत्तीसगढ़ दुर्ग से पटना के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी | यह स्पेशल ट्रेन ऑडिश के राउरकेला,झारखंड के बोकारो,राँची,हटिया, मुरी, धनबाद, पटना,चक्रधरपुर,जसीडीह स्टेशन से छत्तीसगढ़ दुर्ग से बिहर के पटना से हो कर स्पेशल ट्रेन चलेगी| यह स्पेशल ट्रेन दुर्ग से हर रविवार रवाना होगी और पटना से हर सोमवार कोण रवाना होगी| यह स्पेशल ट्रेन बिहार- झारखंड के साथ छतीसगढ़ और ऑडिश आवागमन में सहूलियत होगी। रेल्वे द्वारा यह शिड्यूल जारी हो गई है परंतु आवागमन की सुरुआत होने के दिन की घोषणा नहीं की हैं |