झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में NH-49 में एक टैंकर से रिसाव जिससे दहशत फैली…..
रिपोर्ट:- राँची डेस्क……
सौजन्य: द एवेन्यू मेल
प्रोपिलीन गैस से भरी एक टैंकर को यूपी के मथुरा से लेकर ओडिशा के पारादीप की ओर जा रहा था। मंगलवार की सुबह बहरागोड़ा-बारीपदा राष्ट्रीय राजमार्ग में दहशत फैल गई जब बहरागोड़ा कालियाडिंगा ओवर ब्रिज के नीचे कहीं दुर्घटनाग्रस्त होने से टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही बहरागोड़ा प्रशासन अलर्ट हो गई और अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद करवा दिया। जिसके कारण कुछ ही घंटों में लगभग 8 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई है। चालक ने रिसाव शुरू होने के बाद बेहद सूझबूझ से काम लेते हुए व अपनी जान को जोखिम में डालते हुए वाहन को घनी आबादी से दूर लाकर खड़ा कर दिया।
गैस रिसाव को रोकने के लिए ओडिशा के बालेश्वर से इंडियन ऑयल कारपोरेशन (IOCL) की विशेषज्ञ टीम तथा जमशेदपुर से गेल इंडिया इमरजेंसी रिस्पांस वाहन भी मौके पर पहुंच गया है, जिसके बाद रिसाव को बंद करने की कोशिशें लगातार जारी थीं।
Credit:- The Avenue Mail
घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचला अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा मौके पर पहुंचे और लगातार गैस लीकेज पर नजर बनाए हुए थे। इसके अलावा किसी हादसे की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर तैयार रखा है।