
निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट और CJI पर दिए बयान को कांग्रेस ने बताया असंवैधानिक और भड़काऊ……..
रिपोर्ट :- राँची डेस्क……
राँची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट और CJI पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर निशिकांत दुबे का कड़ी आलोचना की है उन्होंने कहा है कि लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे के इस बयान का राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है और उनके बयान को असंवैधानिक और भड़काऊ मानते हुए गहरी चिंता प्रकट करते हैं। साथ ही हमारे लोकतंत्र के मूल स्तंभ पर सीधा प्रहार है। और न्यायपालिका को डराने धमकाने वाला बयान है। कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा करने के लिए कटिबद्ध है इसको लेकर पार्टी सड़क पर उतरेगी, साथ ही यह बयान कोर्ट की अवमानना है इसको लेकर जरूरत पड़ी तो मेरे जैसा व्यक्ति न्यायालय में भी जा सकता है।