
रांची में भारतीय वायुसेना का एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देख रोमांचित हुए लोग…..
रिपोर्ट :- राँची डेस्क……
राँची : रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में देश की शान सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने दूसरे दिन आसमान में करतब दिखाया। आसमान में पांच मीटर से भी कम दूरी रखते हुए पायलट ने अलग-अलग कलाकृतियां बनाईं और लोगों में जोश भर दिया। इसके साथ ही सभी को देश की ताकत का एहसास कराया। वायुसेना ने अद्भुत शौर्य, तकनीक और अनुशासन का परिचय दिया।
एयर शो में 9 हाक जेट विमान ने आसमान को चीरते हुए हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित किया। रांचीवासियों के लिए यह नजारा न सिर्फ गौरव का विषय था बल्कि रोमांच और गर्व से भर देने वाला पल भी रहा। शो में सूर्य किरण टीम के अनुभवी पायलट वायुसेना की क्षमता, तकनीक और जज्बे का प्रदर्शन किया।