शिवमय हुई राजधानी, निकली शिव बारात…….
1 min read

शिवमय हुई राजधानी, निकली शिव बारात…….

रिपोर्ट :- राँची डेस्क…..

राँची: राजधानी रांची में महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के पूजन और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। दोपहर के बाद विभिन्न धार्मिक संगठनों के द्वारा शिव बारात का आयोजन भी देखने को मिला। इसी के तहत श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति इंद्रपुरी की ओर से काफी मनोरम और आकर्षक शिव बारात शोभा यात्रा निकाली गई। शिव इस शिव बारात में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं भी शामिल रही।

वहीं विभिन्न प्रकार की झांकियां शहर वासियों के अवलोकन के लिए रखा गया, शिव बारात का शुभारंभ प्रतीकात्मक शिव पार्वती बने कलाकार का उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा आरती कर किया गया। बारात में शामिल लोग बाराती के रूप में पगड़ी पहने नजर आए वही बाबा भोले के संगी साथी भूत प्रेत बेताल के प्रारूप में भी कलाकार नाचते थिरकते एवं प्रस्तुत धार्मिक भजनों पर झूमते हुए बाबा भोले के बाराती बन शिव बारात में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *